शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में एक फिर छोटी सी बात पर चाकूबाजी की घटना हो गई. घटना गुढ़ियारी स्थित झंडा चौक की है, जहां दो नाबालिग दोस्तों ने दो भाइयों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में एक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दरअसल, आरोपियों और दोनों भाइयों के बीच 5 हजार रुपए के लेन-लेन को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच नाबालिगों ने चाकू से लगातार हमला कर दिया. जिससे दोनों को संभलने का मौका नहीं मिला. जिससे एक की मौत और एक घायल हो गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गुढ़ियारी थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी के मुताबिक, गुढ़ियारी इलाके के झंडा चौक पर दो नाबालिग पक्षों में विवाद हुआ है. इस दौरान 2 नाबालिग दोस्तो ने मिलकर 2 भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया, घायलों को अस्पताल ले जाते समय 17 वर्षीय एक नाबालिग की मौत हो गई है. दूसरे नाबालिग की हालत गंभीर है.
पुलिस को सूचना मिलते ही दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि इनके बीच 5 हजार रुपए को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. दोनों ही नाबालिग आरोपी विजय नगर और भारत माता के चौक निवासी है. थाना गुढ़ियारी में नाबालिग आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.