सत्यपाल सिंह,रायपुर। रायपुर एम्स प्रबंधन ने कोरोना सैंपल लेने से इंकार कर दिया है. प्रबंधन ने पहले से ही ज्यादा पैंडिग होने का हवाला देते हुए कम से कम 10 दिन तक सैंपल लेने से मना किया है. इन सैंपलों की जांच खत्म होने के बाद आगे की जांच की जाएगी. इसकी सूचना राज्य सरकार को दी गई है.
राज्य कोरोना कंट्रोल डैस्क पीआरओ डॉ. अखिलेश त्रिपाटी ने बताया कि रायपुर एम्स ने पत्र के माध्यम से राज्य सरकार को सूचित किया है कि उनके पास सैंपल ज्यादा लंबित पड़ा है. जिसके वजह से लंबित सैंपल के जांच तक नए सैंपल नहीं लेने की बात कही है. एम्स में जिन जिलों से सैंपल आता है उनमें कवर्धा, राजनांदगांव, बलोद, रायपुर, दुर्ग, कोरबा शामिल है. जैसे ही पेंडिंग सैंपल की जांच हो जाएगी, फिर भेजा जाएगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 88 हजार 896 व्यक्तियों की कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. जिनमें से 84 हजार 344 निगेटिव रिपोर्ट आई है. जबकि 3 हजार 481 सैंपल की जांच जारी है. जिनका रिपोर्ट आना बाकी है.