दिल्ली. सरकार भले लाख दावे करे कि देश की आर्थिक हालत ठीक है लेकिन उसके उठाए कदमों से तो ऐसा नहीं लगता है कि देश में सबकुछ ठीक है.
सरकार ने रेलवे को कई क्षेत्रों में निजी हाथों में देने के बाद अब हवाई अड्डे को निजी हाथों में सौंपने की रणनीति बनाई है. सरकार देश के छह नए हवाई अड्डों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है. जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
इन छह हवाई अड्डे में वाराणसी, इंदौर, रायपुर, भुवनेश्वर, अमृतसर और त्रिची शामिल हैं. इन हवाई अड्डों का संचालन फिलहाल भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के पास है. हवाई अड्डों के संचालन के लिए जीएमआर, जीएमके और अदानी जैसी कंपनियां इच्छुक हैं. सरकार निजी हाथों में सौंपकर इन एयरपोर्ट से करीब 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.