शिवम मिश्रा,रायपुर। मध्यप्रदेश के उज्जैन में आयोजित ‘खनक’ अखिल भारतीय डांस और म्यूज़िक फ़ेस्टिवल-2021 में रायपुर की अंजली शर्मा ने छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है. अंजली को सिनीयर केटेगरी में सोलो कत्थक डांस के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है. अंजली करीब 100 प्रतिभागियों को हराकर प्रथम पुरुस्कार हासिल की है.
इस प्रतियोगिता में देश भर की प्रतिभाओं ने भाग लिया. यह कार्यक्रम नृत्य मुद्रा कत्थक कला केंद्र पुणे और प्रयास एंटरटेनमेंट गोंदिया द्वारा उज्जैन में आयोजित किया गया था. इसके अलावा अंजली को बेस्ट परफ़ोरमेंस और प्रस्तुतीकरण के लिए कला विभूति फ़ेस्टिवल अवार्ड भी प्रदान किया गया.
प्रथम पुरुस्कार हासिल करने के बाद अंजली शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि वे बचपन से ही कथक करती आई है. उसने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता को दी है. जिनकी बदौलत आज वो इस जीत के मुकाम पर पहुंची है. प्रथम स्थान पाने पर अंजली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आगे चलकर वो एक अच्छी कत्थक डांसर बनना चाहती है.
बता दें कि अंजली शर्मा को पिछले साल मिस छत्तीसगढ़ का ख़िताब प्राप्त हुआ था. कत्थक के लिए उसे देश के अनेक हिस्सों से अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं. अंजली अभी केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 12वीं की छात्रा हैं. वे कार्टूनिस्ट त्र्यम्बक शर्मा की सुपुत्री हैं.