रायपुर- एन्थ्रासाइट कोल बिक्री करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार हुआ है. आरोपियों ने रायपुर गुढ़ियारी निवासी प्रांजल डागा को अपना शिकार बनाया था. सामान के नाम पर 14 लाख 45 हजार रुपए की ठगी की है. दोनों आरोपी तेलंगाना के रहने वाले हैं.
आरोपी एन भूपाल उर्फ नायक नानावट (34) और वेंकट रमन्ना (53) रकम देने के बाद भी आरोपी सामान न देकर हिला-हवाला कर रहे थे. आरोपियों ने व्यवसायी को न ही सामान दिया और न ही रकम वापस किया.
आरोपियों ने पीड़िता के अलावा देशभर में अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगी का शिकार बनाया है. आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.