रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा थाना के घोरभट्टी गाँव में एक छोटे से कहासुनी ने उस वक्त खूनी संघर्ष का रूख अख्तियार कर लिया. जब एक परिवार ने शराबियों को घर से सामने शराब पीने और हंगामा करने मना किया गया. करीब 15 से 20 शराबियों ने पीड़ित परिवार के घर के अंदर घुसकर लाठी, डंडे से मारपीट की और धारदार हथियार से हमला भी किया. इस हमले में 2 महिला, बच्चे, एक बुजुर्ग और युवाओं समेत 6 लोग घायल हो गए. जिसमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती रात की है. पीड़ित परिवार के घर सामने कार्यक्रम चल रहा था. इसी कार्यक्रम के दौरान शराबी युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. जिन्हें मना करने पर गाली-गलौज करने लगे. देखते ही देखते विवाद होने लगा. किसी तरह विवाद शांत हुआ जिसके बाद सब घर चले गए. शराबी युवकों ने बाद में प्लान बनाकर हथियार और लाठी-डंडे के साथ घर के अंदर घुस गए. फिर सामने जो भी मिला उस पर तबाड़तोड़ हमला करने लगे. हमलावरों ने बूढ़े, बच्चे और महिलाओं तक को नहीं बख्शा.
एडिशनल एसपी ग्रामीण अमृता सोरी ने बताया कि पुलिस वालों की वीआईपी ड्यूटी और पीड़ितों का थाना लेट पहुंचने की वजह से एफ़आईआर दर्ज नहीं हुआ है. अभी पीड़ित पक्ष के थाना पहुंचने के बाद शिकायत दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई में लेट जरुर हो रहा है, लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. पीड़ितों का मुलाहिजा कराया गया है, पीड़ितों के शरीर में गंभीर चोट के निशान है.
उन्होंने ख़ूनी संघर्ष का कारण बताते हुए कहा कि आरोपी अंडा दुकान में शराब पी रहे थे. उसी दौरान बाजू के घर वालों ने मना किया. इतने में दोनों पक्षों में हाथापाई हुई और कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई है. जिनका रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि एक नवंबर से राज्योत्सव दिवस मनाया जाएगा. इसी को लेकर ही सभी थानों के पुलिस वालों की ड्यूटी राज्योत्सव में लगाया गया है. खरोरा थाना प्रभारी समेत पूरा थाना स्टाफ की भी ड्यूटी राज्योत्सव में लगी हुई है. यही वजह है कि पीड़ित परिवार रिपोर्ट लिखाने के लिए रायपुर खरोरा के बीच भटकने को मजबूर थे.