Amit Mishra Lalluram.com
लेखक – अमित मिश्रा

रायपुर। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार रायपुर की आबोहवा को बेहतर करने की दिशा में एक प्रयास प्रशासन ने किया है. प्रशासन ने शहर की 6 व्यस्तम सड़कों पर ऑटो रिक्शा बैन कर दिया है. इस फैसले से दोहरा फायदा होगा. ट्रेफिक की आवाजाही सुचारू रुप से रहेगी और प्रदूषण कम होगा. माना जाता है कि रायपुर की आबोहवा बिगाड़ने में शहर के वाहनों का बड़ा योगदान है खासतौर से बेहिसाब बढ़ चुके ऑटो.

रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी करके इन छै सड़कों पर तत्काल प्रभाव से ऑटो रिक्शा बैन कर दिया है. अगर इन सड़कों पर ऑटो चलते दिखे तो यातायात विभाग कार्रवाई करेगा.  शहर के व्यस्तम सड़कों पर ऑटो बैन करने की सिफारिश यातायात विभाग ने ही की थी. जिसे कलेक्टर ने मंजूरी दे दी है.

इन सड़कों पर नहीं चलेगा ऑटो

1- सत्तीबाज़ार चौक से कोतवाली चौक तक Satti Bazar to City Kotwali Chowk – Google Maps

 

2- कोतवाली से जयस्तंभ चौक City Kotwali Chowk to Jaistambh Chowk – Google Maps

 

3- गोल बाजार, बंजारी मंदिर से रहमानिया चौक से शारदा चौक तक  Golbazar to Sharda Chowk – Google Maps

 

 

4-  गोल बाजार चौक से अमरदीप टॉकीज  बाँसटाल एवरग्रीन चौक होते हुए पुराना कॉफी हाउस तकGolbazar to Amardeep Talkies Rd, Raipur, Chhattisgarh 492001 – Google Maps

 

 

5- एवरग्रीन चौक से चिकनी मंदिर चौक से एडवर्ड रोड टर्निंग तक Edward Rd – Google Maps

 

6 . शारदा चौक से गुरुनानक चौक तक Sharda Chowk to MG Road – Google Maps