हेमंत शर्मा,रायपुर। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के विरोध में भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) के कार्यकर्ताओं ने राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया. आजाद चौक में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. पुतला दहन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोक के साथ झूमाझटकी भी हुई.
जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू समेत बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. ठीक इसी समय पुतला दहन के बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. काफी देर तक भीड़ में कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की बहस हुई.
जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री के ऊपर पथराव हुआ. इसके विरोध में ममता बनर्जी का पुतला जलाया गया है. इस अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे और पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी को उखाड़ फेकेंगे.