रायपुर। महाराष्ट्र पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब अर्नब गोस्वामी को घर से गिरफ्तार किए जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध जताया है. आज रायपुर के भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के पास भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी और भाजयुमो अध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में मौन विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि लोकतंत्र की हत्यारी महाराष्ट्र की कांग्रेस-शिवसेना युति सरकार को निर्देशित करें कि वह पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर दबाव पूर्ण कार्यवाही रोके अन्यथा लोकतंत्र की रक्षा के लिए ऐसे सरकार को बर्खास्त करें.
भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि अर्नब गोस्वामी लगातार कांग्रेस और शिवसेना के अवैध कार्यों को विभिन्न मंचों पर उठाते आ रहे है उससे बदला लेने की नीयत से महाराष्ट्र सरकार ने उसके खिलाफ कार्यवाही की है. कांग्रेस ने आपातकाल से लेकर आज तक कभी लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया और शिवसेना भी लगातार आपातकाल जैसी हरकत करने पर अमादा है. अगर ऐसी सरकार शीघ्र नहीं सुधरी तो उनके खिलाफ भाजयुमो रायपुर जिला उग्र प्रदर्शन करेगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का तो इतिहास ही रहा है. आपातकाल से कलम का दमन करने की नीति अपनाते रही है. कांग्रेस नेता द्वारा विगत दिनों छत्तीसगढ़ के कांकेर में पत्रकार के साथ घटित घटना किसी से छुपी नहीं है, पर कांग्रेस कही ना कहीं यह भूल जाती है कि आपातकाल के समय के प्रचार प्रसार माध्यमों और वर्तमान के बहुआयामी माध्यमो में बहुत अंतर है. भाजयुमो हर माध्यम और मंच से लोकतंत्र की मजबूती और उसके चौथे स्तंभ पत्रकारीता एवं पत्रकार के मौलिक अधिकारों की आवाज उठाते रहेगा.