हेमंंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के गंज इलाके में भाजपा नेता को चाकू मारने वाले दोनों आरोपी आकाश जंघेल और चिराग को पुलिस ने कोटा से गिरफ्तार कर लिया है. आज सुबह दोनों आरोपी ने बीजेपी नेता संदीप जंघेल को चाकू मारा था. दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस गंज थाना में दर्ज किया गया है.
बता दें कि संदीप जंघेल रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल ऑफिस में अनाधिकृत तरीके से पार्सल बुकिंग का काम करता है. जिस जगह वे अपना पार्सल रखता है वहां इटली ठेले को लगाने न देने को लेकर अक्सर विवाद होता था. मंगलवार को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया गया.
रायपुरः इडली ठेले को लेकर विवाद, बीजेपी युवा मोर्चा के इस नेता पर हमला, 2 आरोपियों ने मारा चाकू