नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी के लोधी पारा स्थित बाजार के कई दुकानों में लगी भीषण आग लगी है. आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है. इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. ये घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक लोधी पारा स्थित बाजार समृद्वि में स्थित सब्जी दुकान में अचानक आग लग गई. धीरे-धीरे आग की लपटे बढ़ने लगी और अन्य दुकानों तक फैल गई. दुकानों में रखा समान ब्लास्ट होने लगा. वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. जिसमें सफलता नहीं मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद दमकल की पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया. शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
बताया जा रहा है इस घटना में कुल तीन दुकानें जलकर खाक हो गई. जिन दुकानों में आग लगी है उसमें फल, सब्जी और कुम्हार के दुकान शामिल हैं.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद अमितेश भारद्वाजमौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी. साथ ही कहा कि रात में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक