शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी से लगे अभनपुर थाना क्षेत्र के केन्द्री गांव में 4 हत्या और 1 खुदकुशी की घटना को आज तीन दिन बीत चुके है. लेकिन 3 रोज बाद भी घटना की असल वजह तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. इस घटना के पीछे आर्थिक तंगी और बीमारी मानी जा रही है. लेकिन हमारी पड़ताल में अब इस मामले में एक नया मोड़ आते दिख रहा है. पुलिस भी इसी दिशा में अब जांच कर रही है.

दरअसल जांच के दौरान एक बात यह भी सामने आई है कि अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों को मौत की घाट उतार कर आत्महत्या करने वाला कमलेश साहू अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहता था. इसे लेकर कमलेश तनाव में भी रहता. इस जानकारी की सामने आने के बाद जब पुलिस ने छानबीन तेज की, तो कुछ युवकों ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की. जांच के दौरान पता चला कि कमलेश की पत्नी अक्सर किसी युवक से घंटों फोन पर बात करती थी.

मिली जानकारी के मुताबिक कमलेश नया रायपुर में वेल्डिंग का काम करता था और उसकी पत्नी पिछले 2-3 सालों से ग्राम बकतरा में मिस्त्री का काम करता थी. इसी दौरान पत्नी का परिचय वही के एक युवक से हुआ था. तभी दोनों के बीच बीतचीत शुरु हो गई थी. सुनने में आया है कि दोनों के बीच संबंध भी था. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है. ये बातें इसलिए सामने आई, क्योंकि दोनों के बीच घंटों बातचीत होती थी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. मामले में जब उस युवक से पूछताछ की गई, तो उसने भी महिला से बात करना कबूल किया है. बताया जा रहा है कि पत्नी कमलेश की गैर मौजूदगी में युवक से मोबाइल पर बात करती थी. जब मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया, तो इस बात का भी खुलासा हुआ है.

केंद्री गांव के लोगों से हमारी टीम ने बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही कमलेश अपनी जमीन बेचकर नया घर बनवाया था. कमेलश काफी शांत स्वभाव का व्यक्ति था, वे अपनी परेशानी कभी दूसरों के सामने नहीं रखता था. उसकी मां भी लंबे समय से बीमार चल रही थी. जिसके इलाज के खर्च को लेकर तनाव में रहता था. लेकिन गांव के लोगों ने कभी ये नहीं सोचा था कि कमलेश परिवार सहित इतना बड़ा कदम उठा लेगा. इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था.

पुलिस के अनुसार शवों के शार्ट पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि चार लोगों की मौत गला दबाने से हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है. जिसके बाद जांच आगे बढ़ाई गई, तो कमलेश की पत्नी के मोबाइल से एक नंबर ऐसा प्राप्त हुआ जिससे उसकी बात लगातार होती थी. संबंधित युवक की पहचान बकतरा गांव के निवासी के रूप में हुई. युवक कमलेश की पत्नी के साथ ही काम करता था और उसने मृतका से बातचीत करना काबूल किया है. आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई, तो जानकारी प्राप्त हुई कमलेश को इन दोनों का बात करना पसंद नहीं था. अब तक प्रारंभिक जांच में इतनी ही बातें सामने आई है. युवक से लगातार पूछताछ की जा रही है. इस मामले में आगे कई बिंदुओं में जांच बाकी है.