शिव शंभू,कोरिया. सीबीएसई ने आज 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किए है, जिसमें छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के सिद्धार्थ राय ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया है. सिद्धार्थ ने कॉमर्स में 97 प्रतिशत हासिल किया है. टॉप करने की खुशी में माता-पिता काफी खुश है और उसे लोगों द्वारा बधाई देने सिलसिला भी जारी है. सिद्धार्थ आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है.

पिता का सीना गर्व से हुआ ऊंचा

जिले के कोयलांचल क्षेत्र चिरमिरी में रहने वाले सिद्धार्थ राय ने अपनी उपलब्धि से पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम की घोषणा होते ही पिता शंकर लाल राय के घर में बधाई देने लोग पहुंचने लगे. वहीं सिद्धार्थ के पूरे परिवार में उत्सव का माहौल है. मां ने अपने लाड़ले की आरती उतारकर जहां उसकी सफलता पर उसे बधाई दी, तो पिता का सीना गर्व से ऊंचा हो गया.

इसे भी पढ़ें- CBSE 12th Result: ये हैं छत्तीसगढ़ के टॉपर, स्पंदन ने किया कमाल…

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं

इस मौके पर सिद्धार्थ ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, यह बात उसके पिता ने उसे सिखाई थी और इसी मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए वह रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई करता था. पढ़ाई के साथ खेल में अपने दोस्तों के साथ समय भी बिताता था.

इसे भी पढ़ें- CBSE ने 12वीं का परीक्षा परिणाम किया घोषित, हंसिका और करिश्मा ने 499 अंकों के साथ किया टॉप

बनना चाहता है चार्टर्ड अकाउंटेंट

सिद्धार्थ ने बताया कि उसे दसवीं बोर्ड की परीक्षा में भी टेन सीजीपीए आने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने उसे रायपुर में सम्मानित भी किया था. अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता व दोस्तों को देते हुए सिद्धार्थ ने बताया कि आगे चलकर वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है. सिद्धार्थ का मानना है कि सफलता के लिए नियमित अभ्यास बेहद जरूरी है चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो. पढ़ाई के साथ-साथ शरीर स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद जरूरी है क्योंकि एक स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ विचार आते हैं.