रायपुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने आज 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए है. जिसमें छत्तीसगढ़ के छात्रों ने भी कमाल कर दिखाया है. यहां भी होनहार छात्रों की कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक छात्रों ने टॉप कर अपना और प्रदेश का नाम रोशन किया है. परीक्षा परिणाम आने के बाद से छात्र काफी खुश है.
तो आइये आपको बताते है कि… 12वीं में छत्तीसगढ़ के किन-किन छात्रों ने टॉप किया है.
- स्पंदन पांडे ने मानविकी में 97% अंक हासिल कर टॉप किया है.
- पूर्वांश बाल ने विज्ञान में 96.6% अंक हासिल कर दूसरे स्थान प्राप्त किया है.
- तो तीसरे स्थान पर इशिता अग्रवाल है, जिसने मानविकी विषय में 96.6% अंक हासिल किया है.
- इसी तरह मनस्वी भारती जैन ने विज्ञान में 96.2% अंक हासिल किया है.
- सम्राट झा ने मानविकी में 96.2% अंक प्राप्त किया है.
आयुषी कुकरेजा ने वाणिज्य में 96%, अवनी दुबे ने मानविकी में 96%, गणेश दुबे ने मानविकी में 96%, श्रीस्ती त्रिपाठी ने विज्ञान में 95.6%, आयुषी मिश्रा ने वाणिज्य में 95.6%, निशि गुप्ता ने वाणिज्य में 95.6%, अनिमेष सिंह ने विज्ञान में 95%, अक्षत मुकलवार ने वाणिज्य में 95% अंक हासिल किया है.
इसे भी पढ़ें- CBSE ने 12वीं का परीक्षा परिणाम किया घोषित, हंसिका और करिश्मा ने 499 अंकों के साथ किया टॉप
ये सभी छात्र रायपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के छात्र हैं. डीपीएस स्कूल के मुताबिक 90% अंक पाने वाले 27% छात्र, 80% अंक हासिल करने वाले 65% छात्र, 75% अंक पाने वाले 79.8% छात्र, 60% से अधिक अंक पाने वाले 100% छात्र है. आपको यदि अपना रिजल्ट देखना है तो सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइटों- cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं.