Raipur Central Jail Prisoner Escape: शिवम मिश्रा. रायपुर. राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल से गुरुवार दोपहर एक कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, करीब 12 बजे जेल प्रशासन ने पांच कैदियों को महिला जेल के पास बने अंडर कंस्ट्रक्शन हिस्से में वेल्डिंग का काम करने के लिए भेजा था. इस दौरान काम के बीच एक कैदी चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू मौका देखकर वहां से भाग निकला.
बताया जा रहा है कि फरार कैदी चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू, लंबे समय से जेल में बंद था और उसे उम्रकैद की सजा मिली हुई थी. जैसे ही उसकी फरारी की खबर जेल प्रशासन को मिली, तुरंत ही अफरा-तफरी मच गई. जेल प्रबंधन ने इसकी सूचना गंज पुलिस को दी, जिसके बाद फरार कैदी की तलाश जारी है.
Also Read This: INDIA गठबंधन के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने दिया था ‘सलवा जुडूम’ को भंग करने का आदेश

जेल प्रशासन ने मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंप दी है. वहीं, इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
Also Read This: CG News : दूसरी क्लास की छात्रा को पैर टूटते तक पीटा, प्रधानपाठक गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें