रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मंगलवार को उनके निवास में केंद्र सरकार के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार ने मुलाकात की. इस दौरान छत्तीसगढ़ में नक्सली ऑपरेशन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, एडीजी अशोक जुनेजा और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें.
जानकारी के मुताबिक बैठक में नक्सल रणनीति को लेकर समीक्षा की गई है. छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर किस तरह से काम किया जाना चाहिए. आगे और किस तरह के संसाधनों के साथ आगे बढ़ना है. इन विषयों पर चर्चा हुई है.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पूर्व ही नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 15 जवान घायल. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने सुमका जिले का दौरा भी किया था. वहीं इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ के भी तामलेल नहीं होने की बात भी सामने आई थी. ख़बर ये भी आई थी कि सीआरपीएफ की ओर से मदद नहीं मिली थी. वहीं कोंटा से कांग्रेस विधायक और मंत्री कवासी लखमा ने भी बड़ी चूक होने की बात कही थी.