रायपुर. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सट्टे के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों से नगद समेत सट्टा पट्टी जब्त की है.
पलिस ने अपराध क्रमांक 366/23 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के आरोपी घनश्याम बघेल, पिता सुबोराम (32 साल), कैलाशपुरी रायपुर से 700 रुपये नगद समेत 4 सट्टा पट्टी जब्त किया है.
वहीं अपराध क्रमांक 367/23 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के आरोपी गिरी महानंद, पिता मिरन महानंद (37 साल), साकिन कैलाशपुरी, ढाल के पास से 500 रुपये नगद और 4 सट्टा पट्टी बरामद किया है.
अपराध क्रमांक 371/23 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के आरोपी मोहम्मद रफीक खान, पिता समसू जमा खान (35 साल) साकिन हांडीपारा, झंडा चौक, आजाद चौक से 650 रुपये नगद और 1 सट्टापट्टी जब्त किया है.
तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें