रायपुर। दीपावली पर्व के पूर्व रायपुर शहर को लगभग 2000 स्ट्रीट लाईट फिटिंग लगाकर रौशन किया जाएगा. इस संबंध में महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें : IIIT-Raipur के छात्र की शर्मनाक करतूत, AI से बनाई छात्राओं की अश्लील फोटो, संस्थान ने किया निलंबित…

महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम विद्युत एवं अभियांत्रिकी विभाग की अध्यक्ष सुमन पाण्डेय सहित अधीक्षण अभियता संजय बागडे, कार्यपालन अभियंता संदीप शर्मा, उप अभियंता मती प्रेरणा अग्रवाल सहित सभी 10 जोनों के विद्युत विभाग उप अभियंताओ एवं कार्य सहायकों की उपस्थिति में बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दीपावली पर्व के पूर्व सभी 10 जोनो के सभी वार्डो में समुचित प्रकाश व्यवस्था कायम कर प्राथमिकता से व्यवस्था सुधारने का कार्य किये जाने हेतु निर्देश दिए हैं.

महापौर मीनल चौबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली के पूर्व यह सुनिश्चित हो कि रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी जोन और वार्ड मे किसी भी मार्ग में अंधकार नहीं होना चाहिए. सभी मार्गों में समुचित प्रकाश व्यवस्था दीपावली पर्व के पूर्व नागरिकों की सुविधा हेतु प्राथमिकता से कायम की जानी चाहिए.

महापौर मीनल चौबे ने अधिकारियों को सभी जोनों में अनुबंधित एजेंसी ठेकेदार के माध्यम से जोन के वार्डों में व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार स्ट्रीट लाइट फिटिंग तत्काल उपलब्ध करवाकर दीपावली पर्व के पूर्व लगवाकर प्रारम्भ किया जाना जनहित में जनसुविधा हेतु प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

महापौर ने कहा कि दीपावली के पूर्व समुचित प्रकाश व्यवस्था राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में कायम करने तत्काल त्वरित कार्रवाई की जाए. इस कार्य में अनावश्यक विलंब कदापि ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. राजधानी शहर में स्ट्रीट लाईट प्रबंधन राजधानी शहर स्मार्ट सिटी के अनुरूप दिया जाना सुनिश्चित किया जाए.