रायपुर। राजधानी रायपुर के संभागीय कमिश्नर चुरेंद्र पर विधि विरुद्ध कार्यों के लिए अधिनस्थ अधिकरियों पर अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगा है. कांग्रेस कमेटी संयुक्त सचिव राजकुमार दुबे ने यह आरोप लगाते हुए राजस्व सचिव एवं आपदा प्रबंधन से शिकायत की है. और कहा है कि इससे शासन की छवि पर जनता में विपरित असर पड़ रहा है. इस संबंध में कार्रवाई करते हुए कमिश्नर की अन्यत्र स्थानांतरण करने की बात कही है.
लिखित शिकायत में कांग्रेस कमेटी संयुक्त सचिव राजकुमार दुबे ने कहा है कि रायपुर संभागी कमिश्नर चुरेन्द्र द्वारा विधि विरुद्ध कार्यों को संपादित करने के लिए अपने अधिनस्थ अधिकारियों पर अनावाश्यक दबाव बनाते हुए शासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों का दुरुपयोग किया जा रहा है. जिससे आम जनता में सरकार व शासन की विपरित छवि निर्मित हो रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा जनता के हित में नियमों का सिथिलीकरण किया गया है. जिसे दरकिनार कर चुरेन्द्र जैसे अधिकारियों हर विधि विरुद्ध कार्यों को करने के लिए दबाव बनाते हुए अपराधिक व्यक्तियों को संरक्षण देने के कार्य में लिप्त रहते है. इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए और अन्यत्र स्थानांतरण कर सरकार के नीति नियम एवं जनता के हित को संरक्षित करे.