सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है. हालात ये है कि मरीजों की इलाज करने के लिए डॉक्टरों की भारी कमी है. ऐसे समय में प्रयास स्कूल कोविड सेंटर के प्रभारी डॉ. नरेश साहू ने साहसिक और सराहनीय निर्णय लेते हुए छुट्टी नहीं लेने का फैसला लिया है. उन्होंने अवकाश के दौरान भी अस्पताल में रहकर मरीजों की इलाज करने का प्रण लिया है.

डॉ. नरेश साहू ने का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग का निर्देश है कि 14 दिनों तक ड्यूटी करने के बाद 3 दिनों का अवकाश दिया जाता है. उस दौरान छुट्टी ना लेकर ड्यूटी करेंगे. क्योंकि अभी डॉक्टरों की पैरामेडिकल स्टाफ की बहुत ही कमी है. मरीजों को देखभाल के लिए डॉक्टर की अत्यंत आवश्यकता है. इस कठिन परिस्थिति में लगातार तब तक सेवा करेंगे, जब तक पूरे छत्तीसगढ़ से कोरोना महामारी नियंत्रण ना हो जाए. हमारे देश के सैनिक सीमा पर डटे रहते हैं. उसी प्रकार वो भी कोविड सेंटर हॉस्पिटल में मरीजों के इलाज के लिए डटे रहेंगे.

निश्चित तौर पर कोरोना वारियर्स डॉ. नरेश का यह निर्णय कोरोना मरीजों की काफी फायदा पहुंचाएगा. क्योंकि मौजूदा स्थिति में मरीजों को सही समय पर डॉक्टरों का परामर्स नहीं मिलने की वजह से जान गंवानी पड़ती है. इसलिए अवकाश के वक्त भी मरीजों को अच्छे से इलाज मिल पाएगी और डॉक्टर की इच्छा भी पूरी हो जाएगी.