शिवम मिश्रा,रायपुर। कोरोना संकट के बीच रायपुर में सिंधी समाज ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा के नेतृत्व में जिला प्रशासन को 500 शील्ड मास्क सौंपा है. कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर और एसएसपी को यह शोल्ड मास्क दिया है. जिससे प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के काम आ सके.

रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने कहा आज युवा सिंधी समाज ने विधायक कुलदीप जुनेजा के नेतृत्व में मास्क दिया गया. हमें भी ऐसे मास्क की आवश्यकता है. जिसमें धूप में खड़े हमारे ट्राफिक के जवान संक्रमण से बच सके. उनके लिए यह मास्क पीपीई किट के सामान है. यह मास्क बहुत ही प्रभावी है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए करीब 500 शील्ड मास्क इनके द्वारा दिया गया है. निश्चित तौर पर यह कोरोना वायरस के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा. हमारे पुलिस कर्मचारियों के लिए और उनके प्रोटेक्शन के लिए बहुत ही हितकारी है.

सिंधी समाज ने कहा कि समाज के दोस्तों ने यह पहल की है. कोरोना वायरस को दखते हुए जिला प्रशासन के सुरक्षा को ध्यान में रखकर 500 मास्क दिए गए है. आने वाले दिनों में 500 और मास्क देने के लिए ऑर्डर दिया गया है. उसे भी जल्द ही जिला प्रशासन को सौंप दिया जाएगा. शहर में जरूरतमंदों तक हर कोई पहुंच रहे है, लेकिन प्रशासन तक हर कोई नहीं पहुंच पा रहे है. इसलिए हमने मास्क बांटते हुए सहयोग की छोटी से शुरुआत की है.

वहीं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक स्वाईन ने रायपुर के पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख को COVID 19 में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों के लिए पानी बॉटल सौंपा है.