सत्यपाल राजपूत, रायपुर। नगर निगम रायपुर ने 1 लाख से अधिक के 110 बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर नोटिस जारी किया है. इन सभी पर कुल 4 करोड़ 29 लाख 99 हजार 83 रूपये का बकाया है. इन 110 बडे बकायादारों पर नगर निगम का 4 करोड 29 लाख 99 हजार 83 रू. का संपत्तिकर सहित अन्य निगम कर बकाया है, जिसकी वसूली करने आवश्यक कार्रवाई नगर निगम ने प्रारंभ कर दी है.
इसके साथ ही रायपुर विकास प्राधिकरण को नगर निगम रायपुर द्वारा 93 करोड रूपये का संपत्तिकर अदा करने के लिए नोटिस जारी किया है. वहीं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल को 30 करोड 47 लाख रू. का संपत्तिकर अदा करने नोटिस जारी की गई है.
नगर निगम रायपुर के राजस्व विभाग द्वारा तैयार की गई 110 बडे बकायादारों की सूची में जोन 1 के 1 बड़े बकायादार पर 64 लाख 46 हजार 929 रू. का जलकर वर्ष 2011-12 से 2021-22 तक का बकाया है. उक्त बड़े बकायेदार रायपुर के गुढियारी स्थित प्रयास हाॅस्टल प्रबंधन को नगर निगम रायपुर ने 10 वर्षो का बकाया जलकर 64 लाख 46 हजार 929 रू. की अदायगी नगर निगम को करने नोटिस भेजी है
इसी प्रकार जिला अस्पताल पर वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक का जलकर का 51 लाख रूपये का बकाया है. इस पर नगर निगम रायपुर के राजस्व विभाग ने जिला अस्पताल को संम्पूर्ण जलकर बकाया अदा करने नोटिस जारी कर दी है.
इसी क्रम में नगर निगम जोन 2 के 26 बडे बकायादारों पर 96 लाख 14 हजाार 217 रूपये जोन 3 के 11 बडे बकायादारों पर 14 लाख 86 हजार 83 रूपये, जोन 4 के 4 बडे बकायादारों पर 7 लाख 28 हजार 252 रूपये, जोन 5 के 6 बडे बकायादारों पर 35 लाख 77 हजार 732 रूपये, जोन 6 के 6 बडे बकायादारों पर 10 लाख 97 हजार 946 रूपये, जोन 7 के 7 बडे बकायादारों पर 16 लाख 38 हजार 978 रूपये को नोटिस जारी किया गया है.
इसके अलावा जोन 8 के 19 बडे बकायादारों पर 85 लाख 25 हजार 328 रूपये, जोन 9 के 12 बडे बकायादारों पर 50 लाख 65 हजार 612 रूपये और जोन 10 के 18 बडे बकायादारों पर 48 लाख 18 हजार 6 रूपये का बकाया है. इन सभी न्यूनतम 1 लाख से अधिक राशि के बकायादार कुल 110 बडे बकायादारों पर 4 करोड 29 लाख 99 हजार 83 रू. का बकाया है, जिसकी वसूली करने नगर निगम राजस्व विभाग ने आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. सभी बडे बकायादारों को नगर निगम रायपुर को संम्पूर्ण बकाया राशि अदा करने नोटिस जारी करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक