रायपुर. निगम से बिना अनुमति लिए लोगों को नल कनेक्शन देने वाले आरोपी को पुलिस ने सालभर बाद पकड़ने में सफलता पाई है. आरोपी शेख कलुमुद्दीन कुरैशी ने थाना टिकरापारा क्षेत्रतांर्गत वार्ड क्रमांक 52 के बृजनगर में 5 अवैध नल कनेक्शन लगाया था. नल कनेक्शन लगाने के एवज में आरोपी ने पांच लोगों से 25 हजार रुपए वसूल किया था.
रायपुर नगर निगम के जोन 6 के कमिश्नर जीएस क्षत्री ने थाना टिकरापारा में वार्ड क्रमांक 52 के बृजनगर में निगम के पाइप से बिना निगम के अनुमति एवं सहमति से अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा कनेक्शन देने की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की जांच में बृज नगर टिकरापारा निवासी पूरन लाल यदुवंशी ने बताया कि उसने ताज नगर, संतोषी नगर निवासी एसके कुरैशी को नल कनेक्शन लगाने के एवज में 1650 रुपए नगद दिया है. इसी तरह ओम कुमारी साहू ने 8,000, शाहिस्ता ने 6,000, तहमीना ने 2,000 और प्रमिला दीप ने 8,000 रुपए नल कनेक्शन लगाने एचके कुरैशी को दिया है. इससे स्पष्ट हुआ कि निगम के पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन देकर एसके कुरैशी ने स्वयं के आर्थिक लाभ के लिए निगम को क्षति पहुंचाई.
मामले में टिकरापारा में थाना धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से आरोपी शेख कलुमुद्दीन कुरैशी पिता शेख फजलुद्दीन कुरैशी (50 साल) फरार चल रहा था. लेकिन टिकरापारा थाना की टीम आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई थी, इस बीच उसके रायपुर में मौजूदगी की जानकारी होने पर उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई. आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.