रायपुर। जिला न्यायालय के कामकाज का दायरा 26 मई से बढ़ाया गया है. लेबर कोर्ट में अब प्रतिदिन 11 से 2 बजे तक 4 मजिस्ट्रेट बैठेंगे, और सेशन कोर्ट में 11 से 2 तक प्रतिदिन 1 जज बैठेंगे. 3 से 5 बजे पूर्ववत जमानत, सुपुर्दनामा की सुनवाई जारी रहेगी. इस संबंध में जिला न्यायाधीश ने आदेश जारी किया है.