रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में क्राइम को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है. कत्ल, चाकूबाजी, ठगी, तस्करी, अवैध शराब, चोरी और लूट के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने हथियारों की जब्ती भी की है. पुलिस लगातार वारदातों पर ब्रेक लगाने क्रिमिनल्स पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने इन अलग-अलग वारदातों में शामिल गुनहगारों को गिरफ्तार किया है.
केस नंबर- 1
गुढ़ियारी पुलिस ने आईपीएल सट्टा खेलने के नाम से रूपये पैसे की लेन-देन के नाम पर शारीरिक और मानसिक रूप से तनुजा माखिजा उर्फ वंशिका जोधानी को प्रताड़ित करने के आरोप में उमेश आहुजा को गिरफ्तार किया गया, जो MP के कटनी थाना माधव नगर निवासी है. पीड़ित ने प्रताड़ित होकर खुदकुशी कर ली थी. आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरणा के आरोप में अपराध धारा 306,34 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है.
केस नंबर -2
उरला बस्ती इलाके में वर्मा होटल के नाम से संचालित होटल में शराब बिक्री करने की शिकायत अवैध देशी मसाला शराब 40 पौवा पाये जाने पर होटल संचालक रूपेश वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. थाना में अपराध क्रमांक 242/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विधिवत विवेचना पश्चात् गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है.
केस नंबर- 3
30 मई की रात को करीब 8 बजे उरला मुख्य मार्केट में 2 बाइक सवारों ने ट्रक के हेल्पर नुरैन आलम को ट्रक से उतारकर अपने पास रखे बटनदार चाकू से कई वार करने के आऱोप में एक आरोपी और साथ में एक अन्य लड़के को गिरफ्तार किया गया है, जिसे प्रार्थी और आहत ने पहचान लिया है. आरोपी पक्ष को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.
केस नंबर-4
खमतराई में 31 मई को एक व्यक्ति पाटीदार भवन भनपुरी के पास स्टील की चाकू को हाथ में लहराते हुए आमजनों को भयभीत कर रहा था. गस्त दौरान मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राकेश बाग बताया. आरोपी को धारा 25.27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.
केस नंबर-5
खमतराई पुलिस ने सोम कोल्ड स्टोरेज के पास एक व्यक्ति को अवैध रूप से गांजा ब्रिकी करते धर दबोचा. पूछताछ करने पर अपना नाम गुलाम बांकी उर्फ गुल्लू बताया. आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक के सफेद थैला में 2 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत 20,000 रूपये आंकी गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया.
केस नंबर -6
खमतराई थाने में 15 मई को प्रार्थी संतोष साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया. किराना दुकान का ताला तोड़कर कोई अज्ञात चोर ने दुकान में रखे नगदी रकम और गुटखा, सिगरेट चोरी कर ले गया. संदेही आरोपी मोहन गिरी उर्फ छोटू को खमतराई बाजार से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 1100रू 15 पैकेट सिगरेट, 02 पैकेट गुटखा कुल जुमला कीमती 2500रू को बरामद किया गया. आरोपी के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है.
केस नंबर-7
पंडरी पुलिस की टीम 31 मई को मोवा शराब दुकान के पास हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों डराने के आरोप में आरोपी मोहन सोनी को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे धारदार चाकू जब्त किया गया. आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 186/2022 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई.
केस नंबर- 8
राखी पुलिस ने हत्या के आऱोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कार्तिक राम मनहरे की हत्या की थी. तीरथ साहू और कार्तिक राम मनहरे का 2020 में विवाद हुआ था, जिस पर टीम के सदस्यों ने तीरथ साहू को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ की. पहले पुलिस को गुमराह किया, फिर तीरथ साहू से कड़ाई से पूछताछ करने जुर्म कुबूल कर लिया.
पूछताछ में आरोपी तिरथ साहू ने बताया कि कार्तिक राम मनहरे का भाई अरूण मनहरे उसकी नाबालिग बेटी को भगा कर ले गया था, जिससे वह परेशान होता था. कार्तिक राम मनहरे नाबालिग को भगा ले जाने की बार-बार याद दिलाता था, जिससे आहत होकर उसने हत्या कर दी थी.
केस नंबर – 9
तेलीबांधा पुलिस ने लाभांडी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में आवास आबंटन के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले 2 आरोपियों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल चंद्राकर पिता मनोज चंद्राकर औऱ विजय कुमार वोरा पिता दुर्गा दास वोरा को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दोनों आरोपियों 8 आवास आबंटन के लिए सभी से 70 रूपये की दर से कुल 5,60,000/- रूपये की ठगी की थी. दोनों आऱोपी अब पुलिस गिरफ्त में हैं.
केस नंबर – 10
अभनपुर पुलिस ने प्रेमिका की चरित्र पर शंका कर हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. 30 मई की रात को हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. अभनपुर क्षेत्रांतर्गत थनौद चैक स्थित पेट्रोल पंप पास वाहन कार में सुमन साहू निवासी कसेरूडीह को मृत हालत में पाया गया था. सुमन साहू के गले में धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने एस कुमार साहू को हत्या के आऱोप में गिरफ्तार किया है.
आरोपी एस कुमार साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं कार को जब्त कर लिया गया है. आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 213/22 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई.
केस नंबर-11
गोलबाजार पुलिस की टीम ने 30 मई को धारदार चाकू के साथ आरोपी अजय सिंह श्याम को गिरफ्तार किया है. डी.के.एस अस्पताल के पीछे मोतीबाग तिराहा के पास आरोपी अजय सिंह श्याम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे धारदार चाकू जब्त किया गया है. आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 117/22 धारा 25 ऑर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.