Raipur Crime : रायपुर. राजधानी रायपुर एक बार फिर हत्या की वारदात से थर्रा उठा है. एक दोस्त ने अपने स्कूली दोस्त पर चाक़ू से हमला कर दिया. घायल नाबालिग की इलाज के दौरान मौत हो गई. दोंनो 9 वीं कक्षा के छात्र बताए जा रहे हैं. यह मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला दो छात्र अक्सर एक साथ ही स्कूल जाते है. इस दौरान दोनों के बीच हेयर स्टाइल को लेकर कई बार हल्की नोक-झोंक हो जाती थी. लेकिन ये बात एक छात्र को इतनी चुभ गई कि वो अपने दोस्त ही दोस्त का हत्यारा बन गया.
आरोपी दोस्त ने नाबालिग पर आज चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल नाबालिग को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें