शिवम् मिश्रा, रायपुर। राजधानी में मोबाइल लूट के अपराध को केवल युवक ही अंजाम देते थे, लेकिन अब ऐसे वारदातों को लड़कियां भी शामिल हो गई हैं. जहां शातिर तरीके से लुटेरी लड़कियां वारदात दे रहीं हैं. शहर में लूट का ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र से आया है. जहां पैदल जा रहे एक युवक का लड़कियों ने मोबाइल लूट लिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी युवक अभी भी फरार है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित भोला राम गेंडरे ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने बताया कि वह किराए के मकान में गांधी नगर पंडरी रायपुर में रहता है. सिटी सेंटर माल के बाटा शो रूम मे काम करता है. प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात वह साढ़े नौ बजे दुकान बंद होने के बाद पैदल वापस अपने घर गांधी नगर जा रहा था. माता गैरेज जय भोले कांपलेक्स के पास पंडरी मे पहुंचा था कि समय देखने के लिए मोबाइल को जेब से निकालकर समय देख रहा था. तभी पीछे एक मोटर सायकल मे सवार अज्ञात एक लड़का और दो लड़की आए. गाड़ी में पीछे बैठी लड़की ने हाथ से छीनते हुए झपट्टा मारकर, मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए.
लूट की वारदात को अंजाम देने वाली दोनों लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दोनों ही नाबालिग हैं. वारदात में शामिल एक आरोपी युवक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
बीते दिन भी चाकू की नोक पर पैदल जा रहे ड्राइवर से हुई थी लूट
एक बीते दिन पहले भी खम्हारडीह थाना क्षेत्र में चाकू टिकाकर लूट की वारदात की गई. पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ लूट की धारा के तहत अपराध कायम कर पतासाजी शुरू कर दी है.
खम्हारडीह थाने में हरिदास मानिकपुरी ने लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई. प्रार्थी ने बताया कि वह ड्राइविंग का काम करता है. मंगलवार रात लगभग साढ़े आठ बजे से अपने काम से छूटकर देवेंद्र नगर से एक्सप्रेस-वे से होकर घर अवंति विहार पैदल जा रहा था. एक्सप्रेस-वे शंकर नगर के पास दो लड़के पैदल आए और चाकू दिखाकर पर्स व मोबाइल लूट लिया. इसके बाद पर्स को चेक किया पैसे नहीं होने पर वापस कर दिए. इसके बाद बाटल हाउस तरफ मोबाइल लेकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस अब तक आरोपियों का पता नहीं लगा सकी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें