रायपुर। राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद है. बदमाशों पर पुलिस भी नकेल कसने में जुटी हुई है. देर रात शहर के एक्सप्रेस-वे पर फरसा से हमलाकर कर लूट करने का मामला सामने आया है. जहां धारदार हथियार से लैस 3 से 4 बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कार सवार युवकों पर हमला कर उन्हें घायल किया और मोबाइल एवं नगदी लेकर फरार हो गए. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो घंटे के भीतर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात यह घटना हुई है. कार से एयरटेल के कर्मचारी प्रांशु गुप्ता, गौरव शर्मा और शुभम शर्मा रायपुर आते समय पुरैना एक्सप्रेस-वे के पास शौच के लिए रुके, तभी वहां बाइक सवार बदमाश पहुंच गए और पैसों की मांग करने लगे. जब कार सवार युवकों ने पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने तीनों पर फरसानुमा धारदार हथियार से हमला कर उन्‍हें घायल कर दिया. ऐसे में तीनों कर्मचारी कार छोड़कर वहां से भागे और अपनी जान बचाई. वहीं बदमाशों ने कार में रखे पैसों से भरे पर्स और महंगे मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए. पीड़ितों ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाना में की. मामले की शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई.

पुलिस ने घटना के 2 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी दिनेश दीप पिता लोकेश्वर दीप उम्र 20 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी अमलीडीह और अर्जुन तांडी पिता श्याम तांडी उम्र 19 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी अमलीडीह को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें