Raipur Crime News: 39 लाख रूपए की कथित धोखाधड़ी का एक मामला पुलिस के पास पहुंचा है. पीड़ित ने इस मामले में एफआईआर की मांग की है. ये पूरा मामला शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी गुरुमुख सिंह होरा (Gurumukh Singh Hora)  की प्रापर्टी से जुड़ा है.

 लल्लूराम डॉट कॉम को मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश जगवानी (Suresh Jagwani) और प्रशांत नशीने (Prashant Nashine) ने अपने परिचित योगेन्द्र अग्रवाल (Yogendra Agrawal) पिता सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी रामसागरपारा के साथ मिलकर पंडरी स्थित होटल पुनित इंटरनेशनल (Hotel Puneet International) से लगी इमारत डॉल्फिन चेम्बर (Dolphin Chamber) में ऑफिस खरीदने का सौदा सुनील साहू नाम के व्यक्ति के साथ किया. (Raipur Crime News)

यहां दो दुकानों का सौदा करीब 41 लाख रूपए में हुआ और बतौर एडवांस 10 लाख रूपए और फिर अलग-अलग किश्तों में कुल 39 लाख रूपए सुनील साहू को देने का दावा उपरोक्त दो प्रार्थियों ने किया है. पुलिस से की शिकायत में दोनो ने दावा किया है कि पैसे देने के बाद रजिस्ट्री के लिए एग्रीमेंटकर्ता को कहा गया तो वो आना-कानी करने लगा.

इसके बाद वे सीधे गुरुमुख सिंह होरा के पास पहुंचा. वहां जाकर उन्हें पता चला कि जिस दुकान का सौदा हुआ है उसके मालिक गुरुमुख सिंह होरा (Gurumukh Singh Hora)  है और उन्होंने अपनी इस प्रापर्टी का कोई भी सौदा सुनील साहू से कभी नहीं किया.

इसके बाद प्रार्थी रेरा (RERA) पहुंचे. यहां भी गुरूमुख सिंह होरा ने लिखित में ये जवाब दिया. अब प्रार्थी इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंचे है और उन्होंने रायपुर पुलिस (Raipur Police) अधीक्षक और देवेंद्र नगर थाना पुलिस से इस मामले की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.