Raipur Crime News : नितिन नामदेव, रायपुर. मोवा रेलवे ट्रैक के पास रविवार सुबह अज्ञात लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतक की शिनाख्ती नहीं हो पाई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. घटना पंडरी थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, मोवा रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात युवक की लाश मिली, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. लोगों की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटना को लेकर ट्रेन से टकराने के बाद मौत होने की बात सामने आ रही है.

सिर पर मिले गंभीर चोट

मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम को खून शव के आसपास खून बिखरा हुआ मिला है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.