Raipur Crime News: रायपुर. ऑपरेशन निश्चय के तहत नशे के खिलाफ रायपुर (Raipur Police In Action) पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी के टिकरापारा क्षेत्र में पुलिस ने गांजा बेचते (ILLEGAL WEED SELLING CASE) युवती समेत 4 आरोंपियों को गिरफ्तार किया था. 5 नवंबर, 2025 को हुई इस कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से 24.014 किलो गांजा जब्त किया गया था. जिसकी कुल किमत 2.30 लाख रुपए आंकी गई थी. (‘Jain’ को रायपुर पुलिस ने किया अरेस्ट)

आरोपियों से पूछताछ में मामले में संलिप्त फरार हिस्ट्रीशीटर उदय जैन का भी नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने ओडिसा से दबोचा (Accused Uday Arrested From Odisha) है. उदय के पास से 3 मोबाइल फोन जब्त किया गया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : CG News : SIR के दौरान लापरवाही पर एक्शन, 9 पटवारियों को शो-कॉज नोटिस जारी

दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज
जानकारी के मुताबिक, आरोपी उदय जैन रायपुर के थाना खमतराई का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, नारकोटिक्स एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट और प्रतिबंधात्मक धाराओं सहित अन्य मामलों के 02 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं. साथ ही आरोपी के खिलाफ जिला बदर और एन.एस.ए. की कार्रवाई भी हुई है.
गिरफ्तार आरोपी- उदय जैन पिता नेमीचंद जैन उम्र 36 साल निवासी माता पण्डाल के पास सन्यासीपारा खमतराई रायपुर.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

