Raipur Crime News : रायपुर. माना के बरोदा इलाके में बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी घटना के बाद से फरार था. रविवार को वह अपने घर आया और पकड़ा गया.

पुलिस के मुताबिक माना बरोदा की रहने वाली राजबाई बांधे (65) अपने पति दयाराम के साथ रहती थीं. उनकी तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. कुछ दिन पहले तीनों अपनी मां से मिलने मायके आई थीं. छोटी बेटी की शादी देवपुरी में हुई है. 4 नवंबर की शाम तीनों बहनें राज्योत्सव घूमने जाने की योजना बना रही थीं. उसी शाम देवपुरी निवासी दामाद वीरेंद्र कुरें (30) वहां पहुंचा. उसने अपनी पत्नी को राज्योत्सव जाने से मना किया. इसी बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. महिला राज्योत्सव जाने की जिद कर रही थी, जबकि वीरेंद्र मना कर रहा था. उसने पत्नी के साथ हाथापाई शुरू कर दी. तभी बुजुर्ग राजबाई दौड़कर आई और बीच-बचाव करने लगीं. गुस्से में वीरेंद्र ने सास को धक्का देकर गिरा दिया और उनके चेहरे पर तीन-चार घूंसे मार दिए. इससे राजबाई घायल हो गई थीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

