शिवम मिश्रा. 25 सितंबर को सूचक अजय दास ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि थाना क्षेत्रांतर्गत जब्बार नाला पुल के नीचे पानी में एक मृत महिला का शव पड़ा हुआ है. जिस पर थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखने पर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा था. शव 4 – 5 दिन पुराना होना प्रतीत हो रहा था तथा शव का चमड़ी गलकर निकल गई थी. जिस पर थाना खम्हारडीह में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया.
थाना खम्हारडीह पुलिस द्वारा अज्ञात मृतिका की शव की पहचान करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अज्ञात मृतिका का थाना सिविल लाईन में गुम इंसान दर्ज है. जिस पर मृतिका की पहचान संध्या सार्वा निवासी भूतेश्वर मंदिर के पास पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर के रूप में की गई. मृतिका के परिजनों से पूछताछ करने पर मृतिका की बहन सरिता दीप द्वारा बताया गया कि संध्या सार्वा दिनांक 22.09.21 की रात्रि वह आ रहीं है कहकर अपने एक्टिवा में निकली थी, जो वापस नहीं आयी.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खम्हारडीह के नेतृत्व में थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम द्वारा मृतिका के संबंध में उसकी बहन, बहन के पति लक्ष्मण दीप सहित आसपास के अन्य लोगों सहित रिश्तेदारों से हत्या के सब बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए लगातार मृतिका के संबंध में पूछताछ किया जा रहा था.
प्रकरण में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी मृतिका के संबंध में जानकारियां एकत्रित की जा रहीं थी. इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि मृतिका की बहन सरिता दीप उसके पति लक्ष्मण दीप का मृतिका संध्या सार्वा के साथ कुछ दिनों से लगातार किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा लक्ष्मण दीप व सरिता दीप से पूछताछ करने पर वे दोनों बार – बार अपना बयान बदलते थे, जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों अपने झूठ के सामने टिक न सके और अंततः अपने अन्य 02 साथी तुलेश यादव उर्फ टिल्लू एवं सोमनाथ यादव के साथ मिलकर संध्या सार्वा की हत्या की घटना को अंजाम देना बताया गया.
पूछताछ में आरोपी लक्ष्मण दीप ने बताया कि उसका मृतिका संध्या सार्वा के साथ अवैध संबंध था, इस बात की जानकारी लक्ष्मण दीप की पत्नि व मृतिका की बहन सरिता दीप को होने पर रोजाना तीनों में आपस में विवाद होता था.
लक्ष्मण दीप व सरिता दीप मृतिका संध्या सार्वा के घर में उसी के साथ रहते थे. तीनों में आपस में रोजाना विवाद होने पर मृतिका संध्या सार्वा दोनों को अपने घर से निकल जाने बोलती थी तथा दोनों को घर से निकलने हेतु रोज ताना मारती थी. इसी बात से परेशान होकर लक्ष्मण दीप व उसकी पत्नि सरिता दीप ने संध्या सार्वा की हत्या करने की योजना बना डाली. लक्ष्मण दीप ने अपनी इस योजना में अपने दो साथी देवेन्द्र नगर निवासी तुलेश यादव उर्फ टिल्लू एवं सोमनाथ यादव को शामिल किया तथा दोनों को इस कार्य हेतु 10 – 10 हजार रूपए दिया.
योजना के मुताबिक दिनांक 22.09.2021 को रात्रि में मृतिका के घर में ही चारों आरोपियों ने मिलकर संध्या सार्वा की गला दबाकर हत्या कर दिया तथा शव को एक्टिवा वाहन में रखकर लाकर थाना खम्हारडीह क्षेत्र में स्थित जब्बार नाला में फेंक दिए एवं मृतिका का मोबाईल फोन को अमलेश्वर जिला दुर्ग स्थित एक नदी में फेंकने के साथ ही एक्टिवा वाहन को भी नदी के पास लावारिस हालत में छोड़कर वापस आ गए. आरोपियान अपना बचाव तथा पुलिस को गुमराह करने हेतु थाना सिविल लाईन में मृतिका का झूठा गुम इंसान का रिपोर्ट दर्ज कराए थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 257/21 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया.
पुलिस ने इस आरोपियों को किया गिरफ्तार
- लक्ष्मण दीप उर्फ बाबू पिता प्रकाश दीप उम्र 26 साल निवासी काली नगर भूतेश्वर मंदिर के पास पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर.
- सरिता दीप पति लक्ष्मण दीप उम्र 23 साल निवासी काली नगर भूतेश्वर मंदिर के पास पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर.
- तुलेश यादव उर्फ टिल्लू पिता स्व0 राजेश यादव उम्र 21 साल निवासी गंगा नगर पंडरी होटल पुनीत के पीछे थाना देवेन्द्र नगर रायपुर.
- सोमनाथ यादव पिता शिवराम यादव उम्र 32 साल निवासी गंगा नगर पंडरी होटल पुनीत के पीछे थाना देवेन्द्र नगर रायपुर.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक