Raipur Crime News: प्रतीक चौहान. रायपुर. सरोरा स्थित संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के मैनेजर सुतनु गोस्वामी (43 वर्ष) ने थाना तिल्दा नेवरा में शिकायत दर्ज की कि ट्रक ड्राइवर अब्दुल ए. भदाला ने कंपनी से 21 लाख रुपये से अधिक कीमत का माल (35.3 टन एमएस पाइप) लेकर संबंधित कंपनी तक नहीं पहुंचाया. यह माल 27 जून 2025 को एमपी गुजरात रोड लाइंस के ट्रक (क्रमांक GJ12BY6503) में अहमदाबाद की के. मुकुंद एंड कंपनी के लिए भेजा गया था. 7 जुलाई 2025 तक माल नहीं पहुंचा, और ड्राइवर का मोबाइल बंद है. ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक विकास एशानी ने भी कोई जानकारी नहीं दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने अपराध धारा 316(3) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

खमतराई के ओम कारूगेटेड बॉक्सेस में 2.5 लाख के मशीन पार्ट्स चोरी

भनपुरी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ओम कारूगेटेड बॉक्सेस के मैनेजर हेमंत तिवारी (43 वर्ष) ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज की कि 19-20 जून की रात अज्ञात नकाबपोश चोरों ने कंपनी से लगभग 2.5 लाख रुपये कीमत के मशीन पार्ट्स चुरा लिए. शिकायत के आधार पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

अयोध्या नगर में घर में सेंधमारी, 30,000 रुपये का सामान चोरी 

शिव मंदिर के पास, अयोध्या नगर, चंगोराभाठा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज की कि 3 जुलाई को वह परिवार सहित गुजरात गया था. 6 जुलाई को पड़ोसी योगन पटले ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. 7 जुलाई को घर लौटने पर पाया कि चांदी की पायल, करधन, लोहे का पलंग, प्रेस, कांसे की थालियां और नकदी समेत करीब 30,000 रुपये का सामान चोरी हो गया. अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

गोबरा नवापारा सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट से चोरी 

गोबरा नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी बीएमओ ने थाने में शिकायत दर्ज की कि 27 जून 2025 को ऑक्सीजन प्लांट के हॉल का ताला बंद था. 5 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे जांच करने पर पाया गया कि 39 मीटर कॉपर पाइप (15 मिमी और 12 मिमी) और एक सीलिंग फैन, कुल कीमत करीब 80,000 रुपये, चोरी हो गए. हॉल का ताला टूटा था और ऊपरी दरवाजा खुला था. अज्ञात चोरों के खिलाफ 8 जुलाई 2025 को मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.