रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. अज्ञात बदमाशों ने देवपुरी सब्जी मंडी के पास एक माल वाहक वाहन के चालक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वाहन लूट कर फरार हो गए. यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी सब्जी मंडी के पास हुई, जहां वाहन चालक सब्जी लेने मंडी पहुंच रहा था. तभी अचानक, अज्ञात बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी वाहन को लेकर मौके से फरार हो गए. घायल चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

स्टेशन मास्टर के घर में चोरी, लाखों के जेवरात और नगदी पार

राजधानी रायपुर में स्टेशन मास्टर के घर चोरी का मामला सामने आया है. स्टेशन मास्टर के घर चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पार कर दिया है. यह मामला आरंग थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, आरंग रेलवे स्टेशन में ड्यूटी पर गए स्टेशन मास्टर शशी प्रकाश के घर में यह वारदात हुई. चोरों ने उस समय घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया जब शशी प्रकाश ड्यूटी पर थे. उसी वक्त अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात ले उड़े. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

अलग-अलग विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में शिक्षा विभाग का बर्खास्त कर्मी और एक महिला समेत कुल 3 आरोपी हैं. ये सभी आरोपी युवाओं को बड़े अधिकारियों से परिचय होना बताकर अपने झांसा में लेते थे.

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों ने न्यू राजेन्द्र नगर लालपुर स्थित प्रोग्रेसिव पॉइंट में अपना ऑफिस खोलकर रखें थे. आरोपियों के कब्जे से घटना से संबंधित एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर थाना में धारा 420, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है.आरोपियों के विरूद्ध ठगी की अन्य शिकायते प्राप्त भी अपराध हुई है, जिसमें आरोपियों के खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज की जाएगी.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. भीष्म नारायण शर्मा (26 वर्ष) निवासी ग्राम तूता सेक्टर 23
  2. धनेश्वरी वर्मा (29 वर्ष) निवासी शंकरपुर वार्ड नंबर 07 चिखली थाना जिला राजनांदगांव
  3. श्याम सुंदर राव (50 वर्ष) निवासी सन्यासी पारा सोलापुरी माता मंदिर के पास थाना खमतराई, रायपुर है

एक लाख का गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्करी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने “निजात” अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में संलिप्त अंतरराज्यीय आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 5.34 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी के विरूद्ध गंज थाना में धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कचहरी चौक की ओर से एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन की ओर आ रहा है. सूचना मिलते ही थाना गंज पुलिस की टीम ने फाफाडीह चौक के पास घेराबंदी कर आरोपी विनय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 5 किलो 340 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे उसने काले-भूरे रंग के बैग में छुपाकर रखा था. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है. आरोपी विनय कुमार पिता गुलाबचंद उम्र 20 साल लतिया गांव थाना चौरी जिला बदोही (उत्तरप्रदेश) का निवासी है.

ट्रक के पार्ट्स की कटिंग और बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने सरोरा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक की अवैध कटिंग कर उसके पार्ट्स को बेचने का आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह मामला उरला थाना क्षेत्र का है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि सरोरा स्थित गाजी खां (44 वर्ष) के यार्ड में अवैध रूप से ट्रक की कटिंग कर उसके पार्ट्स बेचे जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान यार्ड में गाजी खां मौजूद पाया गया. यार्ड की तलाशी लेने पर एक 12 चक्का ट्रक का आधा कटा हुआ इंजन और चेचिस, ट्रक का केबिन, नंबर प्लेट, इंजन, 8 नग टायर क्राउन, डीजल टंकी, कमानी और एक केबिन बरामद हुआ. गाजी खां से जब इन ट्रक पार्ट्स के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. जब्त किये गए ट्रक के कटे हुए पार्ट्स की कीमत लगभग 1,80,000 रुपये आंकी गई है.