हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के उरला सीएसपी पारुल अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ आज ट्रांसपोर्ट नगर में सटोरियों के अड्डे पर छापेमार कार्रवाई की है. जहां से रंगे हाथ 5 सटोरिए को सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सटोरी में बंटी शर्मा भी है, जो आपराधिक प्रवत्ति का है और पहले भी अन्य मामलों में जेल जा चुका है. आरोपी बंटी शर्मा ही अपने अड्डे पर सट्टे का कारोबार चला रहा था.

जानकारी के मुताबिक मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है. गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप बांधे (26 वर्ष), सोनू देवांगन (25 वर्ष), प्रवीण कुमार (25 वर्ष),करण शर्मा (31 वर्ष) और योगेश कुमार बंजारे (28 वर्ष) शामिल है, जो कि रायपुर के की रहने वाले हैं. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इनके पास से सट्टा-पट्टी और 9 हजार 500 रुपए नगद बरामद हुआ है.