रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित कल्याण ज्वेलर्स में शुक्रवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक शोरूम का शटर लॉक हो गया। इस घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कई ग्राहक दो घंटे तक अंदर फंसे रहे। वहीं, इस घटना को कवर करने पहुंचे मीडियाकर्मियों के साथ कर्मचारियों ने धक्का-मुक्की और बदसलूकी।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम में ग्राहक खरीदारी कर रहे थे। तभी अचानक शटर लॉक हो गया, जिससे अंदर मौजूद ग्राहक घबरा गए। जब यह खबर मीडिया को मिली, तो रिपोर्टर कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे। लेकिन शोरूम के कर्मचारियों ने मीडिया को देखकर उग्र प्रतिक्रिया दी और रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को अंदर जाने से रोका। प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला से भी कर्मचारियों ने बदसलूकी की। इस दौरान उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

देखें VIDEO

शटर काटकर निकाले गए लोग

गौरतलब है कि घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शटर खोलने की कोशिश शुरू की। लेकिन जब शटर नहीं खुला, तो गैस कटर से इसे काटा गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

2 कर्मचारी हिरासत में, जांच जारी

पुलिस ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी करने वाले दो कर्मचारियों अखिल ए और पवन तिवारी को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि शटर खुद लॉक हुआ या किसी ने जानबूझकर बंद किया था। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह साफ हो सके कि घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई या किसी की लापरवाही से।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H