रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते साइबर क्राइम के बीच साइबर ठग आईपीएस विजय अग्रवाल के फेसबुक अकाउंट का क्लोनिंग तैयार कर सोशल मीडिया में लोगों को मैसेज कर पैसे मांग रहा है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया में इसका जानकारी सार्वजनिक की है. बता दें कि विजय अग्रवाल पुलिस एकादमी चंद्रखुरी में एसपी के पद पर पदस्थ हैं.
आईपीएस विजय अग्रवाल ने बताया कि मेरी फेसबुक आईडी की क्लोनिंग बनाकर लोगों से पैसा मांगा जा रहा था. जिसकी शिकायत दुर्ग साईबर सेल में की है. वहीं दुर्ग साइबर सेल प्रभारी नरेश पटेल ने बताया कि शिकायत मिली थी फेसबुक आईडी का क्लोन तैयार कर लोगों से पैसा मांगा जा रहा है. जिसके बाद हमने तत्काल उस आईडी को बंद करा दिया है.
इससे पहले कोरबा एसपी अभिषेक मीणा, एसपी प्रखर पांडे, मणिशंकर चंद्रा, बिलासपुर एएसआई अमृत लाल साहू, एसआई जितेंद्र साहू और चार हेड कांस्टेबल का भी फेसबुक की क्लोन हैकर तैयार कर चुके हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जब आईपीएस और बड़े अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट हुए हैक या क्लोन तैयार कर लिए जा रहे हैं, तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी.
बिलासपुर साइबर सेल प्रभारी कलीम खान ने बताया कि साइबर हैकिंग और क्लोनिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हैकर्स पहले तो आईडी हैक किया करते थे. अब हैकर्स आईडी का क्लोन तैयार कर रहे हैं. प्रोफ़ाइल में दी हुई जानकारी का इस्तेमाल कर बड़े ही आसानी क्लोन तैयार कर लेते हैं. फिर हूबहू फर्जी आईडी बनाकर उनके परिचितों से पैसे मांगते हैं. इसलिए सभी सोशल साइट्स पर अपनी प्रोफाइल को सिक्योर करना बहुत जरूरी हो गया है. इसके लिए आपको प्रोफाइल पिक्चर गार्ड ऑन रखे, प्रोफाइल लॉक स्क्रीन का उपयोग करे और डबल ऑथेंटिकेशन विकल्प का उपयोग करें.