हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के राजकुमार कॉलेज के पास स्थित डंगनिया विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय के लिफ्ट में 5 कर्मचारी और अधिकारी फंस गए. जिन्हें करीब 45 मिनट बाद कड़ी मशक्कत कर लिफ्ट को तोड़कर बाहर निकाला गया. बाहर निकलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली औऱ सभी सुरक्षित है. जबकि इनमें से एक कर्मचारी हार्ट का पेसेंट था. गनिमत रही की उसे कुछ नहीं हुआ.

दरअसल लिफ्ट में जाने के लिए 5 लोग सवार हुए थे जैसे ही लिफ्ट द्वितीय तल में पहुंची, लिफ्ट ऊपर जाना बंद हो गया. जिसमें तीन कर्मचारी सहित दो अधिकारी फंसे रहे. तकरीबन 45 मिनट के लिफ्ट में फंसे होने के बाद लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.

लिफ्ट में फंसे एक अधिकारी ने बताया कि कार्यालय के लिफ्ट में तकनीकि खराबी आने के कारण ऐसा हुआ है. हमने लिफ्ट बंद होने के बाद तत्काल इसकी सूचना एमेरजेंसी नंबर पर दे दी थी. जिससे तत्काल हमें मदद मिली औऱ हम सभी सुरक्षित है.

वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rWQXIJ3S5hk[/embedyt]