Raipur News : रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़कों पर ई-रिक्शा का पहिया उठाकर स्टंट करना चालक को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर फॉलोवर के बढ़ने के लिए उसने रील्स बनाकर डाली, पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर एक्शन लिया. ई-रिक्शा चालक से यातायात पुलिस ने 3000 रुपए का जुर्माना वसूला गया.
इसे भी पढ़ें : Raipur News: 15 स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग, 3 पर हुई FIR, 11 पर और होगी

रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर किया अपलोड
दरअसल, सोशल मीडिया पर चालक ने ई रिक्शा पर फिल्मी स्टाइल में पहिया उठाकर स्टंट करते हुए रील बनाकर अपलोड कर दिया. यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. वायरल वीडियो रायपुर पुलिस के संज्ञान में आते ही एक्शन लेते हुए रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से मालिक का पता लगाया गया. जिसके बाद ई-रिक्शा क्रमांक सीजी 04 एनएफ- 9289 के चालक मोहम्मद मोहसीन के खिलाफ कार्रवाई की गई.
देखें वीडियो
3000 रुपए का जुर्माना वसूला
ई रिक्शा चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से स्टंट करने एवं बिना लाइसेंस के तहत मोटरयान अधिनियम की धारा 184, 3/181 के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए 3000 रुपए का जुर्माना किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें