शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द इलाके में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर एक बुजुर्ग महिला से चाकू की नोक पर मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए। घटना के वक्त महिला दुकान पर अकेली थी और कोई अन्य ग्राहक वहां मौजूद नहीं था। लूट की वारदात के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश को महिला पर हमला कर मंगलसूत्र छीनते हुए देखा जा सकता है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि बदमाश के हमले में घायल बुजुर्ग महिला का नाम रजनी नंदे (उम्र 62 वर्ष) है। पीड़िता के बेटे भरत नंदे ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि ”हमारी फैंसी स्टोर और रेडीमेट कपड़े की दुकान है। हमारी माता जी आज दुकान में अकेले बैठी हुई थीं। इसी बीच अज्ञात बदमाश दुकान में ग्राहक बनकर पहुँचे। हमारी माँ ग्राहक समझकर एक बदमाश को ऊपर कपड़ा दिखाने ले गईं। इस दौरान दूसरे बदमाश ने दुकान के शटर को गिरा दिया और आरोपी खंजर नुमा धारदार हथियार निकालकर मेरी माँ पर हमला कर दिया। इतने ही देर में गर्दन से मंगलसूत्र लूटा और फरार हो गए।”
देखें VIDEO
पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
गौरतलब है कि बदमाशों के हमले में बुजुर्ग महिला के दोनों हाथों पर चोट आई थीं, प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत सामान्य है लेकिन वह काफी डरी हुई है। इधर घटना के बाद से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी है। उनका सवाल है कि क्या पुलिस की कार्रवाई में कोई ढिलाई है, जिससे अपराधी बिना डर के इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
पुरानी बस्ती थाना सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, और आसपास के इलाकों में लगे अन्य कैमरों से भी मदद ली जा रही है। साथ ही, टीम ने स्थानीय दुकानदारों से भी जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें