नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर में डीडी नगर थाना क्षेत्र में हुई गैंगवार के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार 11 सितंबर को हुए इस विवाद में दो गुटों के बीच खुलेआम लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला किया गया था। इतना ही नहीं, एक पक्ष द्वारा दूसरे पर कार चढ़ाने का प्रयास भी किया गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया।
शनिवार को पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों वैभव रागी, ओम दुबे, शुभम मिश्रा, आयुष अग्रवाल और ऋषभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला। आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर न केवल साक्ष्य संकलित किए गए, बल्कि कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश देने के लिए उन्हें जनता के सामने घुमाया गया।
इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से “कानून हमारा बाप है, अपराध करना पाप है” जैसे नारे भी लगवाए। सड़क पर यह नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
देखें आरोपियों के जुलूस का VIDEO
सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि बीते दिनों डीडी नगर इलाके में इन आरोपियों ने बीच सड़क पर जमकर उपद्रव किया था। लाठी-डंडों और पथराव के जरिए आमजन का चैन और सुरक्षा भंग की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर पहचान कर इन पांचों को गिरफ्तार किया है।
देवांगन ने साफ कहा कि रायपुर पुलिस अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शेगी नहीं। कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
गौरतलब है कि इस गैंगवार की पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों को बेकाबू होकर हिंसा करते और एक वाहन से हमला करने का प्रयास करते साफ देखा जा सकता था। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की थी और अब आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्ती से पेश किया गया है।
देखें वायरल VIDEO
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H