रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति (compassionate appointment) की मांग को लेकर शिक्षकों की विधवाएं लंबे समय से प्रदर्शन कर रही है। ये महिलाएं बूढ़ातालाब धरना स्थल पर अपनी मांग को मनवाने के लिए नए-नए तरीके से प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी ओर कर रही है लेकिन अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है। वहीं आज महिलाओं ने अलग तरह से प्रदर्शन करते हुए अपने सर से बाल उतरवा (मुंडन) दिये।

बता दें कि रायपुर के बूढ़ातालाब में दिवंगत शिक्षकों की महिलाओं को प्रदर्शन करते आज 133 दिन पूरे हो चुके है। महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर तरह-तरह के प्रदर्शन कर विरोध जताया है। महिलाओं ने सीएम हॉउस का घेराव से लेकर आत्मदाह तक की कोशिश की है लेकिन बावजूद इसके सरकार ने अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है।

सोमवार को दिवंगत शिक्षकों की महिलाओं ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अपना मुंडन कर विरोध जताया। ये विधवा महिलाएं 20 अक्टूबर 2022 से अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही है। महिलाओं ने कहा कि हम बीते 20 अक्टूबर से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है, और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हम ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे।

RAIPUR BREAKING: आम आदमी पार्टी ने भाजपा कार्यालय का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी

इन विधवा महिलाओं का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक वे आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें-