रायपुर- आजाद चौक क्षेत्र में हुए चोरी के मामले को तीन दिन में सुलझाने वाले पुलिस जांच टीम को डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. चोरी के मामले को जल्द ही टीम द्वारा डिटेक्ट करने पर डीजीपी ने खुशी जताई. सीधे आजाद थाने पहुंचकर डीजीपी ने 7 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया है.
बता दें कि आजाद चौक थाना क्षेत्र के एक दुकान में लगभग 6 लाख की चोरी हुई थी. पुलिस ने मामले को दो दिन में ही सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तारी की गई. साथ ही चोरी किये गए 6 लाख में से साढ़े चार लाख रिकवरी भी की गई.