रायपुर। राजधानी रायपुर जिला प्रशासन ने दशहरा आयोजन को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. क्योंकि प्रशासन ने अगले महीने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना जताई है. इसलिए कोरोना नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. दशहरा पर्व के दौरान शहर में विभिन्न स्थानों में रावण पुतला दहन करने वाले आयोजकों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. 

जानिए क्या कुछ है गाइडलाइन ?

  • दशहरा में पुतला दहन खुले स्थान पर किया जाए.
  • पुतला दहन कार्यक्रम में समिति के मुख्य पदाधिकारी सहित स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे.
  • पुतला दहन के दौरान आयोजक एक रजिस्टर संधारित करेंगे. पुतला दहन कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा. जिससे उनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर कांन्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा सके.
  • प्रत्येक समिति/आयोजक समय पूर्व सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से यह जानकारी दें कि कोविड-19 कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम सीमित रूप से किया जाएगा.
  • पुतला दहन में कहीं भी सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारा, पंडाल लगाने की अनुमति नहीं होगी.
  • आयोजन में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना और समय-समय पर सैनेटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा.
  • रावण दहन स्थल से 100 मीटर के दायरे में आवश्यकतानुसार अनिवार्यतः बेरिकेटिंग कराया जाए.
  • आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे धुमाल, बैंड पार्टी बजाने की अनुमति नहीं होगी. रावण पुतला दहन में किसी भी प्रकार के अतिरिक्त साज-सज्जा, झांकी की अनुमति नहीं होगी.
  • समिति द्वारा सैनेटाइजर थर्मल स्क्रिनिंग, आक्सीमीटर, हेंडवाश एवं क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी. थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार पाए जाने या कोरोना से संबंधित कोई भी सामान्य या विशेष लक्षण पाये जाने पर कार्यक्रम में प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी समिति/आयोजकों की होगी.
  • कार्यक्रम आयोजन के दौरान अग्नि शमन की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्यतः किया जाना होगा.
  • आयोजन के दौरान यातायात नियमों का पालन किया जाए. किसी प्रकार का यातायात बाधित न हो यह सुनिश्चित किया जाए. पार्किग की व्यवस्था स्वयं के द्वारा की जाए.
  • कंटेनमेंट जोन में पुतला दहन की अनुमति नहीं होगी.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus