रायपुर. राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर की ओर से 19 से 21 जुलाई तक आयोजित रायपुर जिला मानसून लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ आज सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल रायपुर में हुआ. इस स्पर्धा में कैडेट एवं होप्स बालक वर्ग में नैतिक अग्रवाल, कविश काला व बालिका वर्ग में आहना सिंह, लावण्या पांडे विजेता बनी.

राजधानी टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि यह प्रतियोगिता जूनियर (UNDER-17) एकल वर्ग (बालक/बालिका), सब जूनियर (UNDER-15) एकल वर्ग (बालक/बालिका), कैडेट (UNDER-13) एकल वर्ग (बालक/बालिका) एवं होप्स (UNDER-11) एकल वर्ग (बालक/बालिका) कुल मिलाकर 08 वर्गों में आयोजित की जा रही है. कैडेट बालक वर्ग में नैतिक अग्रवाल, कैडेट बालिका वर्ग में आहना सिंह, होप्स बालक वर्ग में कविश काला एवं होप्स बालिका वर्ग में लावण्या पांडे विजेता बनी.

राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने कहा कि करोना के कारण पिछले दो सालों से आयोजन नहीं कर पा रहे थे, लेकिन कोरोना के बाद आयोजन किया गया है. जिला स्तर के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर के आयोजन में जाएंगे. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रवीण निरापुरे एवं सहायक निर्णायक अरुण बावरिया, एचएन पांडे हैं.

अब तक खेले गए मैचों के परिणाम


होप्स बालक (UNDER-11) वर्ग
कविश काला ने अद्विक सिंह, आरुष नत्थानी, समर्थ साडिजा, विराज शर्मा, राघव अग्निहोत्री एवं अथर्व को 3-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. अद्विक सिंह ने आरुष नत्थानी को 3-2, समर्थ साडिजा, विराज शर्मा, राघव अग्निहोत्री एवं अथर्व को 3-0 से हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

होप्स बालिका (UNDER-11) वर्ग
लावण्या पांडे ने समाया पांडे को 3-2, जीवा तिवारी, पलाश तिवारी एवं चारवी शुक्ला को 3-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा समाया पांडे ने जीवा तिवारी, पलाश तिवारी एवं चारवी शुक्ला को 3-0 से हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

कैडेट बालक (UNDER-13) वर्ग
नैतिक अग्रवाल ने श्रेष्ठ मिश्रा को 3-2, अद्विक सिंह, कविश काला, शौर्य गोलछा, सोहन शर्मा एवं चाहत वालिया को 3-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. श्रेष्ठ मिश्रा ने अद्विक सिंह, कविश काला, शौर्य गोलछा, सोहन शर्मा एवं चाहत वालिया को 3-0 से हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

कैडेट बालिका (UNDER-13) वर्ग
आहना सिंह ने लावण्या पांडे, पनाश तिवारी, समाया पांडे, युक्ता बैसवाड़े, जीवा तिवारी एवं आशमी अग्निहोत्री को 3-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. युक्ता बैसवाड़े ने लावण्या पांडे को 3-2,पनाश तिवारी, समाया पांडे,जीवा तिवारी एवं आशमी अग्निहोत्री को 3-0 से हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

सब जूनियर बालक (UNDER-15) वर्ग
करण मल्होत्रा, अर्जुन मल्होत्रा, यशवंत डेकाटे अपने ग्रुप में सभी मैच जीतकर आगे चल रहे हैं.

जूनियर बालक (UNDER-17) वर्ग
विशाल डेकाटे, करण मल्होत्रा, अर्जुन मल्होत्रा, एंड्र्यू अपने ग्रुप में सभी मैच जीतकर आगे चल रहे हैं.