हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बार फिर शराब दुकान में लाखों रुपए की गड़बड़ी करने का मामला उजागर हुआ है. रायपुर के सरोना शराब दुकान में सुपरवाइजार ने अपने साथियों के साथ मिलकर 4 लाख 32 हजार रुपए का गबन किया है. मामले का खुलासा होने के बाद आबकारी विभाग ने डीडीनगर थाने में सुपरवाइजर और सेल्समैन समेत 5 लोगों के खिलाफ राशि गबन करने का अपराध दर्ज कराया है.

मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के सरोना मार्ग स्थित सरकारी शराब दुकान में शराब बिक्री की राशि में गड़बड़ी होने की आशंका में जांच की गई, तो लॉकडाउन के दौरान 4 मई से लेकर 10 जुलाई तक कुल बिक्री 16 लाख 82 हजार 590 रुपए की राशि को बैंक में जमा नहीं करना पाया गया. चोरी पकड़े जाने पर कर्मचारियों ने 12 लाख 50 हजार रुपए प्लेसमेंट एजेंसी एलर्ट कमांडो प्राईवेट लिमिटेड कपंनी के माध्यम से शासन को जमा करा दिया, बाकी 4 लाख 32 हजार 590 रुपए गबन कर दिया.

आबकारी विभाग ने सरोना शराब दुकान में कार्यरत सुपरवाइजर अलंकार पाण्डेय, सेल्स मैन राजेन्द्र कुमार, डामन सिंह साहू, लक्ष्मी नारायण बारले और संतराम साहू के खिलाफ डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस ने धारा 408, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है. विभाग ने सभी को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कही है.

इसे भी पढ़ें- शराब के कारोबार में गबन का खुलासा, आबकारी विभाग ने कराई एफआईआर

बता दें कि इससे पहले 11 अगस्त को भी रायपुर के कबीर नगर थाना इलाके के हीरापुर स्थित सरकारी शराब दुकान में सुपरवाइजर, सेल्समैन समेत 4 कर्मचारियों ने शराब की बिक्री की 16 लाख 36 हजार रुपए की रकम का गबन किया था. इस मामले में भी आबकारी विभाग ने सभी के खिलाफ कबीर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया था.