रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पदस्थ माप तौल विभाग के 5 इंस्पेक्टरों का एरिया के हिसाब से नया कार्य विभाजन किया गया है. इस संबंध में नाप तौल की संचालक शिखा राजपूत ने आदेश जारी किया है.

इससे पहले जो निरीक्षक काम करते थे, उनका असामान्य कार्य विभाजन था. निरीक्षकों को शहर के पेट्रोल पंप के हिसाब से एरिया मिलता था. जिसमें किसी को कम अधिकार और किसी को ज्यादा अधिकार मिल जाता था. जिससे इनको काम करने में परेशानी होती थी. यही वजह है कि माप तौल विभाग ने निरीक्षकों का नया कार्य विभाजन किया है.

निरीक्षक सतीश कुमार को रायपुर पूर्व, युवराज साहू को रायपुर पश्चिम, मोरध्वज वर्मा को रायपुर नगर, सिद्धार्थ दुबे को रायपुर औधोगिक और नेहा साहू को रायपुर तहसील एरिया में कार्य क्षेत्र का विभाजन कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

देखिए आदेश