रायपुर. आपने अब तक ऐसे कई अफसरों को देखा होगा जो पूरे ताम-झाम के साथ निरीक्षण करने पहुंचते है. लेकिन रेलवे में एक ऐसे अफसर भी है जो बिना किसी को बताए चुप-चाप निरीक्षण करने पहुंचते है.

हम बात कर रहे है रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम डॉ विपिन वैष्णव की. आज वे अपनी गाड़ी और ड्राइवर को घर में छोड़कर अपनी बाइक से रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए.

यहां उन्होंने सफाई कर्मचारियों को बिना अपनी पहचान बताएं बातचीत की. पता चला कि सफाई कर्मचारी उन्हें 539 रुपए रोजी देने के बजाएं 9 हजार रुपए महीने देकर काम कर रहा है.

तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने रायपुर रेलवे स्टेशन में सफाई का काम करने वाली सीआईएसबी सफाई कंपनी की पेमेंट रोक दी है.

डॉ विपिन वैष्णव ने लल्लूराम से बातचीत में ये कहा है कि जब तक कर्मचारियों को उनका हक ( 534 रुपए प्रतिदिन) के हिसाब से भुगतान नहीं होगा तब तक कंपनी का बिल पास नहीं होगा.

देखे अफसर को लेकर पत्रकार ने क्या पोस्ट किया…

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3994338560600932&id=100000744812702

साभार- प्रतीक चौहान के FaceBook Wall से