![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर के DRI (Directorate of Revenue Intelligence) अधिकारियों ने विदेशी मूल की तस्करी की हुई सिगरेट की 30 लाख छड़ियों (सिगरेट) की अवैध तस्करी में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. जब्त की गई सिगरेट की कीमत करीब 3 करोड़ है.
राजस्व सूचना निदेशालय (DRI), रायपुर यूनिट को जानकारी मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट ले जाई जा रही है. सूचना के आधार पर संदिग्ध ट्रक के लिए निगरानी बढ़ा दी गई और DRI रायपुर के अधिकारियों ने ट्रक को रायपुर के पास रोक लिया. ट्रक की तलाशी लेने पर एचडीपीई बैग में पैक किए गए कार्टून में 30 लाख रुपये की पेरिस ब्रांड की तस्करी की हुई सिगरेट थी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-13-at-20.03.01-1024x768.jpeg)
वाहन चालक और क्लीनर ने विदेशी सिगरेट रखने और उसके परिवहन में अपनी भूमिका कबूल की और उन्हें सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया. इस मामले में अब तक तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय, रायपुर के समक्ष पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
मामले में आगे की जांच की जा रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-13-at-20.03.01-1-768x1024.jpeg)
इससे पहले इस वित्तीय वर्ष में DRI रायपुर इकाई के अधिकारियों ने लगभग 4.16 लाख विदेशी सिगरेट जब्त की है, डीआरआई इंदौर जोनल इकाई के अधिकारियों ने लगभग 11.26 किलोग्राम विदेशी सोना और 1140 किलोग्राम भांग जब्त की है. साथ ही इस वित्तीय वर्ष में अब तक डीआरआई इंदौर करीब 100 करोड़ रुपये की वसूली करने में सफल रहा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-13-at-20.03.02-1024x768.jpeg)
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक